Vikramaditya Singh: हिमाचल की वित्तीय परिस्थिति पिछले 2 दशकों से ठीक नहीं: विक्रमादित्य सिंह
Sep 05, 2024, 14:00 PM IST
Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 5 तारीख को वेतन और 10 तारीख को पेंशन कर्मचारियों को मिल जाएगी. हिमाचल की वित्तीय परिस्थिति पिछले 2 दशकों से ठीक नहीं है. समय-समय पर हमने लोन भी लिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए मज़बूत कदम उठाकर पहल की है. इस मुद्दे पर राजनीति कम होनी चाहिए. सबको मिलकर इसपर मंथन करना चाहिए.