धर्मशाला पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी
Dharamshala News: विकसित भारत संकल्प यात्रा आज स्मार्ट सिटी धर्मशाला पहुंची. स्मार्ट सिटी पहुंचने पर लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. सामुदायिक भवन कोतवाली बाजार में आयोजित विकसित संकल्प भारत यात्रा में नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों ने लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया. यात्रा में भारी संख्या में लाभार्थी भी शामिल हुए. लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभव सांझा किए और केंद्र की योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.लाभार्थियों ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन में परिवर्तन हुआ है.जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.