Viral dance video: लड़का-लड़की ने `Mera Dil Ye Pukare` गाने पर किया धासू डांस, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजरें
Apr 29, 2023, 18:13 PM IST
Viral dance video: सोशल मीडिया पर एक डुओ का हाई-एनर्जी डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़का-लड़की 'मेरा दिल ये पुकारे' गाने पर हाई लेवल एनर्जी डांस करते नजर आ रहें है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया और अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुकें है, वीडियो देखें और जाने..