Korean के एक डांस ग्रुप ने खींचा इंडिया वालों का ध्यान, गाने `झूम जो पठान` के हूक्सटेप को किया रिक्रिएट
Feb 11, 2023, 15:39 PM IST
फिल्म पठान के गानों पर लोगों ने डांस के कई वीडियो शेयर किए है. अब सोशल मीडिया पर कोरियन डांस ग्रुप का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरिया में जर्मनी में लोगों के एक ग्रुप कोरियन डांस ग्रुप जिसमें पांच डांसर्स शामिल है, वे झूमे जो पठान गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में वे गाने के हूक्सटेप को रिक्रिएट करते दिख रहे है. सोशल मीडिया पर यूजर्स को वीडियो पसंद आ रहा है और खासकर इंडिया के लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. आप भीं देखें..