Viral Video: `बस गायब होने ही वाला था...` इस नन्हे जादूगर का जादू देख आप भी मुस्कुराएंगे
Aug 11, 2023, 13:52 PM IST
Viral Magic Trick Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह की वीडिओज़ वायरल होती रहती हैं और लोग अक्सर अतरंगी वीडिओज़ देखते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडिओ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा जादू करने की कोशिश करता है पर मासूमियत देखो कि बेचारा पकड़ा जाता है. हालांकि लोग इस बच्चे की मासूमियत को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें इस नन्हे जादूगर का फेल जादू।