हाथ में गिटार लिए इस लड़के ने खूबसूरती से गाया Apna bana Le गाना, आवाज के दीवाने हुए लोग
Mar 08, 2023, 00:26 AM IST
सोशल मीडिया पर अपना बना ले गाने का एक कवर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भेड़िया फिल्म के गाने अपना बना ले को देशभर से प्यार मिल रहा है. इंस्टाग्राम यूजर अक्षत आचार्य द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप उन्हें ये गाते हुए सुन सकते हैं. लड़का सोफे पर हाथ में गिटार लिए बैठा है और खूबसूरती से भेड़िया फिल्म का गाना Apna bana Le गाता नजर आ रहा है. इंटरनेट पर लोगों को शख्स का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है, आप भी देखें..