`जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल` पर लड़की ने किया कमाल का डांस, वीडियो हो रहा वायरल
Sep 17, 2022, 14:13 PM IST
'जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे' क्रिसमस आते ही ये ट्यून ज्यादातर जगहों पर सुनने को मिल जाती है, लेकिन फिलहाल हम इस ट्यून की नहीं बल्कि एक डांस वीडियो की बात कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की 'जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल'
पर कमाल का डांस करती नजर आ रही है.