‘द एलीफैंट व्हिस्परर्स’ और `नाटू नाटू` को ऑस्कर मिलने पर कॉमेडियन भारती के बेटे गोले ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
Mar 14, 2023, 18:52 PM IST
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोले का वीडियो वायरल हो रहा है. भारती ने गोले का ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उन्होंने कैप्शन देकर लिखा कि जैसे आज गोले को पता चला की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' कोऑस्कर मिला वो खुश ही हो गया. आप भी देखें..