Viral Video: लुधियाना के ढाबे में मटन में मिला मरा हुआ चूहा, देखें हैरान कर देने वाली वीडिओ
Viral Video of dead rat found in mutton in Ludhiana Dhaba: लुधियाना के एक मशहूर चिकन रेस्टोरेंट के मटन से चूहा निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है. रेस्टोरेंट मालिक ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि ग्राहक पहले भी रेस्टोरेंट में आ चुके हैं, और बिल को लेकर हंगामा कर चुके हैं.