Viral Video: Boyfriend के PS5 पर पेंट कर दिया Girlfriend ने कुछ ऐसा दृश्य, फिर हुआ ये..
Feb 11, 2023, 13:26 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का अपने बॉयफ्रेंड के PS5 पर पेंटिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप लड़की को कंसोल का कवर लेते और सैंडपेपर रगड़ते हुए देखा जा सकता है. इंटरनेट पर यूजर्स लड़की द्वारा बनाए गए पहाड़ों के अद्भुत दृश्य की तारीफ़ कर रहे है, आप भी देखें..