Viral Video: AI का कमाल! पंजाब गीत `गल दिल दी` को दी सिद्धू मूसेवाला की आवाज़, इस लड़की के ड्रम ने लगाए चार चांद
Aug 12, 2023, 14:39 PM IST
Viral Video: आज के समय में AI की तकनीक से हर कोई वाक़िफ़ है और ऐसे में इसी तकनीक से पंजाबी गीत 'गल दिल दी' को सिद्धू मूसेवाला की आवाज़ दी गई. हालांकि इस वीडिओ में सबसे ख़ास चीज़ सिद्धू मूसेवाला की आवाज़ तो है ही लेकिन इसके अलावा इस लड़की की कला है, कि कैसे यह लड़की इस गीत पर ड्रम बजा रही है और इस वीडिओ में चार चांद लगा रही है. (Girl playing drum on AI made gal Dil Di song with Sidhu Moosewala voice)