Kili Paul video: भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल ने गाया भोजपुरी गाना, यूज़र्स ने कमेंट कर कह दी ये बात
Mar 13, 2023, 10:39 AM IST
Kili Paul video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन संग भोजपुरी गाने 'Gal Chhu Ke God Lage Devra' का लिप-सिंक करते हुए का वीडियो शेयर किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, आप भी देखें..