Kili Paul bhojpuri video: किली पॉल का भोजपुरी तड़का, बहन नीमा पॉल के साथ वीडियो बनाकर बिहार वालों का लूटा दिल..
Apr 12, 2023, 01:00 AM IST
Kili Paul bhojpuri video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भोजपुरी गाने 'Dauri hoi ki kaam aauri hoi' पर लिप-सिंक करते हुए अपनी बहन नीमा के वीडियो शेयर किया, जिसपर यूपी, बिहार वालों ने उन पर खुल कर प्यार बरसाया. आप भी देखें..