किली पॉल ने अपनी बहन नीमा को कुछ इस तरह किया Calm Down, वीडियो हो रहा वायरल
Feb 16, 2023, 17:39 PM IST
तंजानिया कंटेंट क्रिएटर किली पॉल, जो इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ लिप-सिंकिंग बॉलीवुड गानों के वीडियो पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। किली पॉल की भारत में काफी मात्रा में फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते है. हल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाने 'Calm Down' पर अपनी बहन संग एक मस्ती भरा वीडियो सांझा किया है, आप भी देखें..