Kili paul bhojpuri song: किली पॉल का भोजपुरी अंदाज, पवन सिंह और शिल्पी राज के गाने गोदी में लेके को किया रिक्रिएट
May 30, 2023, 11:01 AM IST
Kili paul bhojpuri song: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवन सिंह और शिल्पी राज के गाने गोदी में लेके पर लिप-सिंक कर अपने अंदाज में प्रस्तुति देते हुए नजर, जो की फैंस को बेहद पसंद आ रहा है , वीडियो देखें और जाने..