Viral Video: इस पानी पूरी में खट्टा-मीठा पानी नहीं बल्कि मिलाई जाती है Thumbs-Up, लोगों को पसंद नहीं आया ये Combination
Feb 21, 2023, 22:39 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर अजीबोगरीब पानी पूरी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. आइसक्रीम पानी पूरी के बाद अब थम्स अप वाला गोलगप्पा इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोलगप्पे में खट्टा-मीठा पानी की जगह कोक मिलाई जा रही है. वीडियो देख लोगों को ये संयोजन उतना खास पसंद नहीं आ रहा, वीडियो देख आप क्या सोचते हैं?