Viral Video: हो सकता है ये वीडियो देख आपका भी ना करे पानी पूरी खाने का दिल, शख्स ने बना डाले इस चीज़ के Golgappe
Feb 20, 2023, 18:52 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर आइसक्रीम वाला गोलगप्पा बनाते हुए का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि पानी पूरी वाला आलू की जगह वैनिला आइसक्रीम का प्रयोग करते हुए गोलगप्पे तैयार कर रहा है. वीडियो देख लोग और गोलगप्पे लवर्स बिलकुल खुश नहीं है और उन्हें पानी पूरी और आइसक्रीम का ये संयोजन पसंद नहीं आ रहा है.