दूध छोड़ आलू की सब्जी के साथ जलेबी का बनाया अज़ीबो - ग़रीब संयोजन, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन..
Nov 12, 2022, 23:41 PM IST
सोशल मीडिया पर आप सभी ने काफी तरीके के Food Combo देखें होंगे और खाये भी होंगे. आप सभी ने यकीनन दूध दही के साथ तो जलेबी का संयोजन सुना और खाया भी होगा. लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर एक Food Vlogger का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो आलू की सब्जी के साथ जलेबी का संयोजन खाती नज़र आ रही है. इस वीडियो को देखकर यूज़र्स काफी Comment बाजी कर रहे है. वीडियो देखकर आपके मन में सब से पहले क्या ख्याल आएगा?..