Viral Video: ऑपेरशन रूम में मरीज की अजीब हरकत का वीडियो वायरल, अचानक स्ट्रेचर पर खड़े होकर लगे नाचने
Apr 04, 2023, 15:26 PM IST
Viral Video:सोशल मीडिया पर एक मरीज के डांस करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकतें है कि ऑपेरशन रूम में एक लड़का स्ट्रेचर पर ही खड़े होकर डांस करने लगा. मरीज की इस अजीब हरकत को देख हॉस्पिटल स्टाफ भी परेशान हुआ और मुश्किल से डॉक्टरों ने मरीज को काबू में किया. ऑपेरशन रूम में मरीज की अजीब हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है, आप भी देखें..