जब अचानक से सामने आए 2 Rhino, फिर टूरिस्ट सफारी कार का हुआ कुछ ऐसा हाल
Feb 27, 2023, 14:13 PM IST
सोशल मीडिया पर दो गैंडो का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि पहले दो सफारी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी हुई नजर आई जिसके बाद वाहनों के गैंडों के करीब जाने पर उन्होंने हमला कर दिया। गाड़ी को पीछे की तरफ भगाते हुए वो पलट जाती हिअ और गैंडे दुबारा जंगल में भाग जाते है. वीडियो देख लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन सामने आए, बता दें कि टूरिस्ट सेफ है.