Viral video: बेगानी शादी में DJ पर बजा `Patli Kamariya`, स्कूल बस में बच्चों ने लगा डाले जबरदस्त ठुमके
Mar 08, 2023, 10:00 AM IST
Viral video: सोशल मीडिया पर बच्चों का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक स्कूली बस ट्रैफिक में फसीं हुई नजर आ रही है और दूसरी तरफ बारात जा रही है. जैसे ही बारात में 'Patli Kamariya' गाना बजता है, वैसे ही बस में बैठे बच्चे झूम उठे और नाचने लगते है. इंटरनेट पर लोगों को बच्चों का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है, आप भी देखें..