Viral Video: `तेरे इश्क में नाचेंगे` गाने पर घोड़े ने भी किया डांस, हुआ पागल!
Jul 27, 2022, 00:36 AM IST
Viral Video: आज कल सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में एक शादी का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेरे इश्क में नाचेंगे' गाना डीजे पर बज रहा है. ऐसे में वहां मौजूद घोड़ा डीजे की आवाज से भड़क गया और कई लोगों पर चढ़कर नाचने लगा! घोड़ा इतना भड़क गया कि आस-पास डांस कर रहे बारातियों को दोनों पैर उठाकर घोड़े ने रौंद दिया. इसमें कई बाराती घायल भी हो गए. ऐसे में अब बारातियों के बीच घोड़े के भड़कने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है.