किस लड़की ने दिया kili paul को गलत नंबर, किसने दिया गम?
Dec 03, 2022, 23:39 PM IST
किली पॉल एक तंजानिया कंटेंट क्रिएटर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ लिप-सिंकिंग बॉलीवुड गानों के वीडियो पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। किली पॉल की भारत में काफी मात्रा में फैन फॉलोइंग है. किली पॉल को कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ फोटो शेयर करते देखा जा चुका है. किली अपनी अनोखी, मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते है. हल ही में उन्होंने एक फनी वीडियो सांझा किया है, आप भी देखें..