Kili Paul का यह Comedy वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हसीं..
Dec 24, 2022, 18:52 PM IST
किली पॉल एक तंजानिया कंटेंट क्रिएटर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ लिप-सिंकिंग बॉलीवुड गानों के वीडियो पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। किली पॉल की भारत में काफी मात्रा में फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते है. हल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मस्ती वाला वीडियो सांझा किया है, आप भी देखें..