दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर केके, देखिए कोलकाता से उनकी आखिरी कंसर्ट का वीडियो
Jun 01, 2022, 01:49 AM IST
KK Last Video: इस वक्त देश में दुख की लहर दौड़ गई है. अचानक से मशहूर सिंगर केके (KK Dies in Kolkata) की निधन की खबर ने पूरे देश को खिला कर रख दिया है. बता दें, यह वीडियो कुछ घंटे पहले की है, जब केके कोलकाता में एक कंसर्ट में परफॉर्म कर रहे थें. जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स और कई सारे लोग मौजूद हैं. जो उनके गाने को खूब पसंद कर रहे थे और अचानक बस उनकी तबीयत बिगड़ती है, और उन्हें अस्पताल लेकर जाया जाता है, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. देखिए केके का यह आखिरी वीडियो....