`Patli Kamariya` गाने पर गोपी वहु देवोलिना ने ढाया कहर ,पति शनवाज शेख और दोस्तों संग किया डांस
Dec 16, 2022, 20:39 PM IST
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बुधवार को अपनी शादी का ऐलान कर दुनिया को चौंका दिया। साथ निभाना साथिया स्टार ने पेशे से जिम ट्रेनर शनवाज शेख के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दंपति सात साल से अधिक समय से दोस्त हैं और पिछले तीन सालों से रिश्ते में हैं। एक्ट्रेस ने शादी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी जिसमें देवोलीना और शाहनवाज अलग अलग पोज में नजर आए। अब हल ही में देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी सांझा की जिसमें वो खुद, उनके पति शाहनवाज और कुछ दोस्त 'Patli Kamariya' गाने पर डांस करते नज़र आ रहे है, आप भी देखें..