वीडियो में देखें एक्टर उत्तर कुमार की सीरीज `लालू` की मेकिंग के कुछ मजेदार पल
May 16, 2022, 19:24 PM IST
हरियाणा में धाकड़ छोरा की पहचान रखने वाले उत्तर कुमार इन दिनों हर ओर छाए हुए हैं. ये तो आपको पता ही होगा कि उत्तर कुमार अपनी एक्टिंग से सभी को खूब एंटरटेन करते हैं. ऐसे में अब वो अपनी एक और सीरीज लालू से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें सीरीज के कुछ मजेदार पल..