Dog Viral Video: संतरा खाकर डॉग ने की ऐसी हरकत, हसंते-हसंते दर्द करने लगेगा पेट
Jun 18, 2022, 23:27 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में एक डॉग और आदमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक आदमी ऑरेंज काट रहा है. ऐसे में पीछे से एक डॉगी आदमी से ऑरेंज मांगता है, तो मजाक में आदमी उसके मुंह में ऑरेंज डाल देता है, लेकिन वो खाते ही डॉग उसे थूक देता है और गुस्से में अपने मालिक को मारने लगता है. आप भी देखिए ये फनी वीडियो..