CM Jairam Thakur ने कॉलेज कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ किया डांस, देखें वीडियो
Jun 14, 2022, 23:41 PM IST
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सुंदरनगर में एक कॉलेज कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ पारंपरिक 'नाटी' डांस किया. आपको बता दें, मंगलवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के आइरिस-2022 का समापन समारोह था. जहां सीएम ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने डांस भी किया. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इस हॉस्पिटल का मेकशिफ्ट अस्पताल कोरोना महामारी के पूर्ण रूप से समाप्त होने के बाद सुपर स्पैशियलिटी सेवाएं प्रदान करने हेतु उपयोग में लाया जाएगा. साथ ही कहा कि यह अस्पताल मण्डी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति तथा बिलासपुर जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है.