Viral video: दूल्हे को देखने के चक्कर में भरभरा कर गिरा छज्जा, कई लोग घायल
Jun 14, 2022, 23:28 PM IST
Viral video: मंगलवार को एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक घर में जब बारात पहुंचती है, तो बारात को और दूल्हे को देखने के लिए वहां बॉलकोनी में काफी ज्यादा लोग खड़े थें. ऐसे में अचानक से वह छज्जा नीचे गिर जाता है. जिसके वजह से 24 से अधिक लोग घायल हो गए और 8 लोगों की हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. आप भी देखें इस हादसे का वीडियो..