Video: हल्की बारिश से चंबा के लोगों की बढ़ी मुश्किलें, सड़कों का हाल बुरा
Tue, 31 May 2022-9:24 pm,
शिव शर्मा/चंबा: हिमाचल के चंबा जिला वैसे भी भगोलिक दृष्टि के नजरिए से काफी पिछड़ा हुआ तो है ही, वहीं अब ऊंचे पहाड़ों से आने वाले नाले विकराल रूप धारण करके लोगों को तबाह कर रहे हैं. हम बात कर रहे है चामुंडा रोड की, इस रोड के निचली तरफ करीब डेढ़ से दो सौ परिवार के लोग रहते हैं, लेकिनर पिछले दो वर्षो से चामुंडा मंदिर की पहाड़ी और उसमे बन चुके नाले लोगों के लिए जान का खतरा बने हुए हैं. बताते चले कि हल्की सी बारिश से भी यह नाले विकराल रूप धारण कर लेते हैं और इन नालों से निकलता भारी मात्रा में मालबा लोगों के घरों में घुस तबाही मचा जाता है. देखिए वीडियो...