आज हुआ TV Actress Tunisha Sharma का अंतिम संस्कार, विधि शुरू होते ही मां हुई बेहोश
Dec 27, 2022, 18:03 PM IST
24 दिसंबर को युवा अभिनेत्री टुनिशा शर्मा, जो सिर्फ 20 साल की थी और 4 जनवरी को 21 साल की हो जाती, ने अपने टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर अपना जीवन समाप्त कर लिया था। आज टीवी अभिनेता अभिनेत्री टुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार पर शिविन नारंग, विशाल जेठवा, कंवर ढिल्लों, अशनूर कौर 20 वर्षीय अभिनेता के अंतिम संस्कार में उनके मुंबई स्थित घर पर शामिल हुए। तुनिषा के अंतिम संस्कार के लिए शीजान खान की मां और बहन भी मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट पहुंचीं। तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से श्मशान घाट ले जाया गया.