फीफा वर्ल्ड कप 2022 जितने के बाद अर्जेंटीना की गलियों का हाल कुछ ऐसा, राष्ट्रीय अवकाश की करी गई घोषणा
Dec 20, 2022, 21:26 PM IST
अर्जेंटीना ने 35 वर्षीय मेस्सी के दो गोल और उनके उत्तराधिकारी, फ़्रांस फ़ॉरवर्ड काइलियन एम्बाप्पे द्वारा हैट्रिक के साथ 3-3 से ड्रॉ के बाद पेनल्टी शूटआउट में फ़्रांस को 4-2 से हराकर अपना तीसरा विश्व कप ख़िताब जीता। जश्न के मोक्के पर अर्जेंटीना में मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की, ताकि पूरा देश फीफा विश्व कप 2022 की ट्रॉफी जीतने वाले लियोनेल मेसी एंड कंपनी के साथ जश्न मना सके।