Viral Video: पेरिस की सड़कों पर विदेशी शख्स ने गाया लता मंगेशकर का गाना `अजीब दास्तान है ये`, वीडियो हो रहा वायरल
Jan 30, 2023, 13:13 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक विदेशी शख्स का गाना गाते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विदेशी लड़का लता मंगेशकर का गाना "अजीब दास्तान है ये" को खूबसूरती से गाते हुए नज़र आया. लेकिन इस शख्स ने आखिर क्यों अचानक से हिंदी गाना शुरू कर दिया, वीडियो में जानें वजह.