कुछ ही सेकंड्स में बना डाला इस शख्स ने चॉकलेट से Dinosaur, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Feb 07, 2023, 16:52 PM IST
सोशल मीडिया पर एक फ्रेंच स्विस पेस्ट्री शेफ की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे यह शेफ चॉकलेट से चॉकलेट वेलोसिरैप्टर बना रहे है. शेफ अमौरी गुइचोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर कर लिखा कि यह 100% चॉकलेट मूर्तिकला मेरी अब तक की सबसे बड़ी मूर्ति है, जिसका वजन 550lbs है और यह 8 फीट लंबी है. वीडियो देखने के बाद यूज़र्स काफी हैरान है और काफी पसंद भी कर रहे है.