छोटू अर्जेंटीना फैन की ऐसी डांस मूव्स देख लोग हुए हैरान, देखिए वायरल वीडियो
Dec 17, 2022, 17:26 PM IST
कतर 2022 विश्व कप के फाइनल में लियोनेल मेस्सी और किलियन एम्बाप्पे आमने-सामने हैं, जबकि क्रोएशिया और मोरक्को तीसरे स्थान के लिए खेलते हैं. "मुचाचोस" विश्व कप में अर्जेंटीना के प्रशंसकों का बेहद लोकप्रिय अनौपचारिक गीत बन गया है। अर्जेंटीना फैंस का उत्साह इतना बढ़ गया है कि बच्चे भी एक्टिव दिख रहे है। इन सब चीज़ों के दौरान सोशल मीडिया पर एक छोटू अर्जेंटीना फैन की वीडियो वायरल हो रहा है, आप भी देखें..