Weather Forecast Una: ऊना में हो रही भारी बारिश, उफान पर नदी नाले, आवाजाही बंद
Jul 22, 2023, 17:26 PM IST
Weather Forecast Una: हिमाचल प्रदेश ऊना में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आए हुए हैं. नदी उफान पर होने के चलते मारवाड़ी गांव से संदानी गांव को जाने वाले रास्ते पर बना कस्बा भी पानी का तेज बहाव आने के कारण बह गया है.तेज बहाव की वजह से कारण संधानी गांव की आवाजाही रुक गई है. सदानी गांव के सुशील कुमार ने जिला प्रशासन से मदद किए जाने की गुहार लगाई है ताकि रास्ता बहाल हो सके और आवाज आई फिर से शुरू हो सके, देखें वीडियो..