Amritpal latest news: अभी भी फरार अमृतपाल, कहां तक पहुंची पुलिस की जांच, जाने पूरी अपडेट
Mar 21, 2023, 14:44 PM IST
Amritpal latest news: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को खोज निकलने का अभियान तेजी से चल रहा है. 114 खालिस्तानी समर्थकों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अमृतपाल अभी भी फरार है. अमृतपाल की तलाश के लिए केंद्र सर्कार ने SSP और BSF को अलर्ट किया है, वीडियो से लें पूरी जानकारी..