Why twitter logo is changed: ट्विटर से क्यों उड़ गई चिड़िया और आ गया डॉगी, जाने क्या है वजह
Apr 05, 2023, 15:00 PM IST
Why twitter logo is changed to dog: एलोन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर के ब्लू बर्ड लोगो को डोज मीम से रिप्लेस कर दिया. डोज एक शीबा इनु नस्ल का कुत्ता है, जो सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय मेम बन गया और तब से डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का लोगो बना हुआ है. इस वीडियो में जाने कि आखिर ट्विटर से चिड़िया क्यों उड़ गई और डोज मीम क्यों आया, देखें video..