Horoscope Kundli Matching For Marriage: सफल शादी के लिए लड़का-लड़की की कुंडलियां मिलना क्यों होता है जरूरी?
Jun 22, 2023, 15:13 PM IST
Horoscope Kundli Matching For Marriage: कुंडली मिलान विवाह से पहले दो व्यक्तियों की अनुकूलता का आकलन करने के लिए हिंदू ज्योतिष में आमतौर पर अपनाई जाने वाली एक प्रथा है. कुंडली मिलान का प्राथमिक उद्देश्य भावी वर-वधू के बीच अनुकूलता का मूल्यांकन करना है. कुंडली मिलान का मुख्य उद्देश्य होता है कि दो व्यक्ति की कुंडलियों को आपस में मिलाकर उनकी संगति और समर्थता का आकलन किया जा सके। कुंडली में ग्रहों, नक्षत्रों, राशियों और भावों का महत्वपूर्ण रोल होता है. ज्योतिषी इन तत्वों के आधार पर व्यक्ति के भविष्यवाणी करते हैं और वैवाहिक संबंधों की संभावनाओं को देखते हुए मिलान करते हैं. इस वीडियो में ज्योतिष गुरु से जानिए कि सफल शादी के लिए लड़का-लड़की की कुंडलियां मिलना जरूरी क्यों होता है.