क्या Women`s day नहीं रखता ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में कोई महत्त्व? ये छोटी कविता खोल देगी आपकी आंखें..
Mar 08, 2023, 13:48 PM IST
महिला दिवस पर हर तरफ जश्न का माहौल है और जगह-जगह महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, लेकिन दूसरी तरफ भारत के गांवों और कस्बों की महिलाओं को शायद पता भी नहीं होगा कि महिला दिवस नाम की भी कोई चीज होती है. यह एक खास दिन, उनके लिए यह दिन भी अन्य दिनों की तरह ही गुजर जाता है. इस वीडियो में एक कविता के माध्यम से यही बात कही गई है जो हो सकता है सभी की आंखें खोल दे..