World Health Day 2024: प्रतिदिन 100 KM के करीब साइकिल चलाते है रिटायर्ड अधिकारी, स्वस्थ रहने का देते है संदेश
World Health Day 2024: एयर फोर्स रिटायर्ड अधिकारी रूपेश बाली साइकिलिंग के जरिए समाज को स्वस्थ रहने का संदेश देने की यात्रा पर निकले हुए हैं. रूपेश बाली कई साइकलिंग क्लबों के साथ जुड़े हुए है. रूपेश पाली प्रतिदिन 100 किलोमीटर के करीब साइकिल चलाते है. साइकिलिंग के सफर दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करते हैं . रूपेश बाली स्कूलों - कालिजों में बच्चों को सेहत के प्रति सचेत रहने के लिए लेक्चर देने पहुंचते हैं। रूपेश बाली का कहना है कि यदि आप खुद स्वस्थ हैं तभी स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की स्थापना होगी.