John Cena in India: `चक दे फट्टे नाप दे किल्ली`, जॉन सीना को हिंदी सीखा रहे `द ग्रेट खली`
WWE Superstar Spectacle 2023, John Cena in India: हाल ही में हैदराबाद में WWE सुपरस्टार स्पेक्टिक्ल आयोजित हुआ, जिसमें WWE के जॉन सीना, सैथ रॉलिन्स, रिया रिप्ले, फिन बैलर और अन्य सुपरस्टार्स उपस्थित रहे. इस दौरान 'द ग्रेट खली' अपने एक पुराने मित्र जॉन सीना से भी मिले. इसी के साथ उनकी एक वीडियो भी वायरल हुई जिसमें ग्रेट खली जॉन सीना को हिंदी में 'चक दे फट्टे नाप दे किल्ली, शाम को बॉम्बे सुबह को दिल्ली' सिखाते हुए नज़र आ रहे हैं.