Honey Singh Viral Video: हनी सिंह का जोश देख रणवीर सिंह का `खली बली` अवतार भी भूल जाएंगे
Yo Yo Honey Singh Viral Video: संगीत जगत के दिग्गज माने जाते हनी सिंह बेशक काफी समय तक लाइमलाइट का हिस्सा नहीं रहे लेकिन हाल ही में जब उन्होंने वापसी की थी तो सब उनका नया अवतार देख कर हैरान रह गए थे. इस दौरान हनी सिंह ने काफी वर्कऑउट भी किया और अब एक वीडिओ वायरल हो रहा है जिसमें उनका जोश देखा जा सकता है. इस वीडिओ को देख लोगों ने कहा कि 'रणवीर सिंह का 'खली बली' अवतार भी भूल जाएंगे'.