Viral Video: सांड के हमले से युवक की मौत, सीसीटीवी वीडियो वायरल
Aug 16, 2024, 13:39 PM IST
Viral Video: कपूरथला के गांव चकोकी में सांड के हमले से करीब 24 साल के युवक की मौत हो गई. घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हा रहा है. इस संबंध में जब पत्रकारों ने परिवार से बात करने की कोशिश की तो परिवार ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. मृत युवक के ताया जसवन्त सिंह ने मोबाइल फोन से बताया कि सांड हमारे पड़ोसियों का पालतू था और वे उसे घर से बाहर बांध देते थे. उन्होंने बताया कि जब युवक कूड़े से लदी गाड़ी को खाली करने जा रहा था तभी अचानक सांड़ ने उस पर हमला कर दिया. सांड़ के नुकीले सींगों से युवक की कई नसें कट गईं और काफी खून बह गया, जिसके बाद युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हालांकि दाह संस्कार के कई दिनों बाद भी परिवार की ओर से कोई पोस्टमार्टम या फिर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई. ऐसे में इस मामले की अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. घटना का सीसीटीवी वायरल होने के बाद एक नई चर्चा छिड़ गई है.