फोटो लेने के चक्कर में युवक ने गवाई जान ,सेल्फी लेते समय लाहौल में नाले में गिरा युवक
Dec 18, 2024, 19:39 PM IST
Lahul Spiti Video: जिला लाहौल स्पीति के लाहौल घाटी के फुमण नाले में एक युवक की गिरने से मौत हो गई. तो वहीं लाहौल स्पीति पुलिस व रेस्क्यू टीम ने मिलकर मृतक युवक के शव को नाले से रेस्क्यू कर लिया है. मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था और बीती शाम के समय में लाहौल घाटी घूमने के लिए गए थे. उस दौरान नाले में फोटोग्राफी के लिए युवक नीचे उतरा, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह फुमण नाले में बह गया. ऐसे में देर रात तक लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन रात अधिक होने के चलते युवक का पता नहीं चल पाया. बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और इस दौरान युवक का शव बरामद कर लिया गया.