कांग्रेस छोड़ BJP में गए 6 बागी विधायकों के खिलाफ धर्मशाला में युवा कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
Dharamshala News: कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए 6 बागी विधायकों के खिलाफ धर्मशाला में जिला युवा कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन किया. हाथ में लिखित बैनर लेकर कच्छरी अड्डे पर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए. उन्हें बिकाऊ नेताओं की संज्ञा दी और उन्हें पार्टी और जनता का गद्दार करार दिया. प्रदर्शन की अगुवाई करने पहुंचे साल 2019 के उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रह चुके विजयइंद्रकर्ण और कांगड़ा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पंकु ने की. इस दौरान इन्होंने कचहरी अड्डे पर बागी विधायकों के पुतले भी जलाये. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस के बागी विधायक जो आज भाजपा में शामिल हुए हैं, वो बागी विधायकों ने हिमाचल की जनता को ठगा है और देवभूमि को कलंकित किया है.