ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
Oct 25, 2024, 15:52 PM IST
Una Video: हरोली विधानसभा के गांव खड़ में एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत. ऐसे में मामला सामने आने के बाद परिजनों द्वारा ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कारवाई न होने के चलते परिजनों ने युवक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कारवाई किए जाने की मांग की. वहीं, पुलिस के समझाने के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस मामले में एक FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के इस प्रयास के बाद मामला शांत हुआ है और परिजन द्वारा युवक के शव का अंतिम संस्कार हुआ.