नूरपुर में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों और अधिकारियों की कलम छोड़ो हड़ताल आज आठवें दिन भी जारी
Nurpur News: हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर कर्मचारी और अधिकारी लगातार कलम छोड़ो हड़ताल पर है और आज इनकी हड़ताल का आठवां दिन है. यह कर्मचारी सरकार से उन्हें विभाग में शामिल करने की मांग पर अड़े है. इसी के चलते आज ब्लॉक नूरपुर के कई प्रधान और उपप्रधान इनकी हड़ताल के समर्थन में आए. प्रधान उदय पठानिया,प्रधान पार्वती देवी,उपप्रधान सिकन्दर राणा ने बताया कि जिला परिषद कैडर के इन कर्मचारियों और अधिकारियों की कलम छोड़ो हड़ताल पूरी तरह जायज है और सरकार को इन्हें विभाग में शामिल करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवों का पंचायतों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है और जिस प्रकार से सरकार इनके विकल्प के रूप में चौकीदार और सिलाई कर्मचारियों से सचिवों का कार्य करने का प्रयास कर रहे है वो हास्यप्रद है.