Zirakpur Car Accident Video: कार चालक ने 4 साल के मासूम को मारी टक्कर, मासूम की हुई मौत
जीरकपुर के पीरमुछल्ला इलाके में सुबह कार की चपेट में आने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के वक्त बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। मामले की जांच ढकोली पुलिस कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और इसी दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पंचकुला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।